अरविंद केजरीवाल की हैट्रिक वाली मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण बस थोड़ी देर में , समारोह में बीजेपी विरोधी शक्तियों का जमावड़ा

0
13

रिपोर्टर – ऋतुराज वैष्णव 

दिल्ली वेब डेस्क / दिल्ली  में आज बीजेपी विरोधी तमाम नेताओं ने डेरा डाला हुआ है | ये तमाम नेता रामलीला मैदान की ओर कूच कर रहे है | यहाँ अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर अपना हैट्रिक वाला रिकार्ड बनाएंगे | आप पार्टी ने वैसे तो बीजेपी , कांग्रेस और तीसरे मोर्चे के कई नेताओं को न्यौता भेजा है | लेकिन माना जा रहा है कि रामलीला मैदान में आज बीजेपी के धूर विरोधी नेताओं का तांता लगेगा | केजरीवाल के साथ आधा दर्जन मंत्री भी अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे | शपथ ग्रहण समारोह सुबह दस बजे शुरू होगा | 

दिल्ली में प्रचंड बहुमत से जीतकर तीसरी बार सीएम की कुर्सी पर बैठने की तैयारी कर चुके आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपनी शपथ से पूर्व ही आने वाले पांच सालों का मास्टर प्लान लोगों के सामने  रख दिया है | 

रामलीला मैदान को फूलों से सजाया गया है | यहां डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा का तगड़ा बंदोबस्त किया गया है | लोगों को धूप और ठंडी हवाओं से बचाने के लिए अच्छा खासा पंडाल बनाया गया है | बताया जा रहा कि शपथ ग्रहण समारोह में बड़े नेताओं के साथ सरकारी स्कूल के टीचर्स भी शिरकत करेंगे | इसे लेकर बीजेपी ने AAP पर निशाना साधा है | उसकी दलील है कि रामलीला मैदान में लोगों को जुटाने के लिए जोर जबरदस्ती शिक्षकों को बुलाया जा रहा है | हालांकि इस पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सफाई दी है |  मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि काफी सारे टीचर्स खुद चाहते हैं कि वो शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करें, इसलिए उनको बुलाया जा रहा है | उनके मुताबिक किसी से भी कोई जोर जबरदस्ती नहीं की जा रही | 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीतकर तीसरी बार इतिहास रचा है | दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी  ने अपने विस्तार के लिए पूरे देश में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने का फैसला किया है | आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि पार्टी ने ‘सकारात्मक राष्ट्रवाद’ के साथ पार्टी के विस्तार पर चर्चा करने के लिये रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी रखी गई है |