रिपोर्टर – रफीक खांन
सुकमा – सुकमा जिला में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सली संगठन से जुड़े सदस्यों द्वारा नक्सलियों की खोखली विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ कर आत्मसमर्पण किया गया था। आत्मसमर्पित नक्सलियों को बितें दिन नक्सल आपरेशन कार्यालय में श्री शलभ सिंहा पुलिस अधीक्षक सुकमा के द्वारा शासन के पुनर्वास नीति के तहत 03 महिला सहित 21
आत्मसमर्पित नक्सलियों को 10-10 हजार रूपये का प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदाय किया गया। इस दौरान सिद्वार्थ तिवारी अति पुलिस अधीक्षक सुकमा प्रतीक चतुर्वेदी पुलिस अनुविभागीय अधिकरी सुकमा उपस्थित रहे । प्रोत्साहन राशि का चेक वितरण के दौरान पुलिस अधीक्षक सुकमा के द्वारा सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों से चर्चा किया गया । सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों के द्वारा नक्सल संगठन को छोड़कर अपनी परिवार के साथ खुशहाल जीवन यापन जिला सुकमा करना बताया गया।