रिपोर्टर – सूरज सिन्हा
बेमेतरा / छत्तीसगढ़ में एक और जहां कांग्रेस सरकार बिजली बिल हाफ और कर्जा माफ़ का नारा देकर सत्ता पर काबिज हुई | वहीँ अब किसानों के लिए ये बात सच साबित नहीं हो रही है | ताजा मामला बेमेतरा जिले का है | जहां किसानों ने बढे हुए बिजली बिल को लेकर बिजली सब स्टोशन का घेराव कर प्रर्दशन किया | दरअसल किसानों को 50 हजार से लेकर एक लाख रूपये तक का बिल थमा दिया गया था | इससे गरीब किसान बिजली बिल पटाने में असमर्थ है।
आज सैकड़ो की तादात में किसानों ने बिजली सब स्टेशन रांका का घेराव कर अपनी मांग को लेकर अड़े रहे । प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है की बिना रीडिंग लिए ही मनमाने तरीके से उन्हें बिजली बिल थमा दिया जा रहा है। उनका यह भी आरोप है कि न तो क्षेत्र में मीटर रीडर आते है, और न ही लाइन मैन। जबकि बिजली बिल में लाख रुपये का प्रिंट करके भेजा रहा है। किसानों की मांग है कि उनकी इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण हो और मनमाने तरीके से आ रहे बिजली के बिल पर भी रोक लगे |