कश्मीर की घाटी में पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित की गई|देंखे वीडियो 

0
12

मनोज सिंह चंदेल

राजनांदगाव/कश्मीर की घाटी में पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को उनकी शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने शहर के आंबेडकर चौक में मोमबत्ती जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित की गई।    राजनांदगांव शहर के बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव। अंबेडकर चौक मैं आज स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में पुलवामा के आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां मोमबत्ती जलाकर मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को नमन किया गया।
 14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। जिसमें 45 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की शहादत हुई थी। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। आज उनकी शहादत की पहली बरसी हैं। इस अवसर पर वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और भारत माता की जय घोष के नारे लगाए गए।