VIDEO : NDRF टीम को मिली सफलता , खरखरा डेम में डूबे दो युवकों के शव को निकाला बाहर | तीन दिन से लगातार तलाश जारी थी |

0
12

किशोर साहू बालोद  [Edited by: ऋतुराज वैष्णव ]   

बालोद / डौण्डी लोहारा के खरखरा जलाशय में डूबे दो  युवको का शव आखिरकार मिल गया | NDRF और SDRF की टीम दो दिन से भी ज्यादा चली सर्चिंग के बाद युवकों के शव को ढूंढ निकाला  | दरअसल 10 मार्च को डौंडीलोहारा ब्लॉक में स्थित खरखरा जलाशय में दुर्ग से पिकनिक मनाने आए दो युवकों की नाव पलटने के बाद जलाशय में डूबने की घटना सामने आई थी। पांच युवक खरखरा जलाशय में सैर करने पहुंचे थे। इसी दौरान 5 लोग नाव में घूमने निकले थे | वापसी के दौरान  और दुर्घटना घट गई। हादसे के बाद दोनों युवकों की तलाश की जा रही थी |  बुधवार सुबह रिंकू साहू का शव को पानी में तैरते हुए देखा गया |  हरे टी-शर्ट भूरे पेंट में रिंकू साहू की पहचान की गई | वहीं देवनाथ सोनकर के शव को NDRF दिल्ली की टीम ने ढूंढ निकाला, उनके परिजनों  ने पहचान कर ली | घटना के बाद तीन लोगों को पास में मछली पकड़ रही युवती ने बचाया था। तीन लोगो की जान बचाने वाली बहादुर बेटी का नाम वीरता पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा |इस घटना में परविंदर, टिकेश्वर, बिसौहा ने दूसरे नाव में चढ़कर अपनी जान बचा ली, पर देवनाथ सोनकर जो शनिचरी बाजार दुर्ग के रहने वाले थे और भिलाई निवासी रिंकू की पानी में डूबकर मौत हो गई। डूबकर मरने वाले दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए है |  तीन दिन पानी में डूबे रहने के कारण शव गलने लगा है।     

https://youtu.be/RV0BzEPK6Jc