भिलाई के बीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में बलवा के आरोप में 29 छात्रों पर मामला दर्ज , आठ गिरफ्तार बाकि फरार 

0
11

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा 

भिलाई / भिलाई के बीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में एक लड़की की एंट्री से मचे बवाल के बाद अभी तनाव के हालात है |गुरुवार को मचे भारी बवाल के बाद छात्रों के दो गुटों के 29 छात्रों के खिलाफ पुलिस ने नामजद FIR दर्ज की है | जबकि बलवे में शामिल अन्य छात्रों की शिनाख्ती कराई जा रही है | पुलिस ने 8 छात्रों को अपनी गिरफ्त में लिया है | बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के अंदेशे के चलते ज्यादातर छात्र हॉस्टल छोड़ नौ दो ग्यारह हो गए है | उनकी तलाशी के लिए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया है |  

पद्मनाभपुर पुलिस ने गुरुवार को कॉलेज कैंपस और मेन रोड पर छात्रों से मारपीट, तोड़फोड़ और दहशत फैलाने वाले सुराणा के छात्र, शंकराचार्य और बीआईटी कॉलेज के इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले आठ छात्रों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है | पुलिस ने वीडियों और फोटो के आधार पर उत्पात मचाने वाले 20 छात्रों को चिन्हित कर लिया है | पुलिस ने ठेकेदार और हॉस्टल वार्डन की शिकायत पर 29 छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है | एसआई एनु देवांगन ने बताया कि ठेकेदार रंजन कंडे की शिकायत पर अभिषेक ,नितेष सिंह, आशीष पल और वार्डन मौसम शर्मा की शिकायत पर युवराज महरा, साई कुमार, अंकुर पण्डे और मयंक सिन्हा समेत 29 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है | मारपीट व तोड़फोड़ करने वाले सेकेंड ईयर के छात्र अंकुर, साहिल, युवताज व फोर्थ इयर के छात्र आशीष, नितेश समेत सुराना के महावीर, अक्षत कुमार को गिरफ्तार किया गया है | 

पुलिस पूछताछ में कॉलेज के सीनियर छात्र ने कबूल किया है कि उसकी प्रेमिका पर जूनियर छात्र ने कमेंट्स किया था | इसके बाद सीनियर छात्र ने प्रेमिका को साथ ले जाकर जूनियर को थप्पड़ जड़वा दिया था | इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था | बताया जा रहा है कि प्रेमिका पहले जूनियर की गर्लर्फ्रेंड थी | बाद में सीनियर छात्र से प्रेमिका की दोस्ती हो गई थी | इस वजह से जूनियर छात्र ने उसकी प्रेमिका पर अश्लील कमेंट्स किए थे |