Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhसार्थक स्कूल पहुंचे निगम के आला अफसर , मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों...

सार्थक स्कूल पहुंचे निगम के आला अफसर , मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों से मिले,कहा इनकी सभी जरूरतें होगी पूरी 

रिपोर्टर-विनोद चावला

धमतरी /नगर पालिक निगम के कमिश्नर आशीष टिकरिया और डिप्टी कमिश्नर पंकज शर्मा गौरी शंकर श्रीवास्तव सेवा समिति द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल का औचक निरीक्षण करने एवं वहाँ के विशेष बच्चों से मिलने गए ।बच्चों ने उनका स्वागत बुके देकर एवं स्वागत गीत से अभिनंदन किया।बच्चों से मिलकर दोनो अधिकारी  बहुत खुश हुए। सार्थक की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोषी ने स्कूल संचालन की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए स्कूल के प्रशिक्षकों का परिचय कराया। एवं धमतरी जिले में मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए छात्रावास की अनिवार्यता को  पालकों की महती आवश्यकता बताया।उसके बाद अधिकारियों ने नेहरू स्कूल  परिसर का निरीक्षण किया। पानी, बिजली की व्यवस्था देखी। और जर्जर हो चुके, खाली  शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धमतरी को शीघ्र डिस्मेंटल करवाने की बात कही।गौरतलब है कि उक्त भवन सार्थक स्कूल को विशेष बच्चों के आवासीय छात्रावास संचालन के लिए प्रशासन के शिक्षा विभाग धमतरी के द्वारा पूर्व में प्रदत्त किया जा चुका है। श्री टिकरिया ने अपने उदबोधन में कहा कि, इन विशेष बच्चों की सेवा एवं देखभाल करना बहुत मुश्किल है। संस्था के संचालक एवं प्रशिक्षकों का काम बहुत सराहनीय है। शासन के नियम अंतर्गत जो भी काम संस्था में होगा उसमें पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। डिप्टी कमिश्नर पंकज शर्मा ने भी शासन एवं व्यक्तिगत रूप से मदद करने का वादा किया। कार्यक्रम का संचालन सार्थक सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। इस अवसर पर  नयापारा वार्ड के पूर्व पार्षद गजानन रजक, प्रशिक्षिका मैथिली गोड़े, मुकेश चौधरी ,स्वीटी सोनी, देविका दीवान ,आरती साहू ,सुनैना गोड़े उपस्थित थे।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img