बिलासपुर / ऋतुराज वैष्णव /
सिम्स के पीडियाट्रिक आईसीयू में आग लगने से एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, एक की हालत नाजुक बनी हुई है। , आग लगने के बाद आईसीयू में काफी धुंआ भर गया था। हालांकि, सिम्स प्रबंधन ने बच्चों को आईसीयू से बाहर निकालने में चुस्ती दिखाई। लेकिन तब तक दो बच्चे की स्थिति बिगड़ गई थी। हालांकि, इस बारे में सिम्स के कोई डाक्टर बोलने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। न ही बच्चे की मौत की घोषणा की गई है। लेकिन, रायपुर के हेल्थ विभाग के सीनियर अफसरों एक बच्चे की मौत की तस्दीक की है। उन्होंने बताया कि भाटापारा इलाके के किसी गांव का छह दिन के बच्चे को सिम्स में भरती कराया गया था। अफसरों ने बताया कि चूकि सिम्स का पीडियाट्रिक्स आईसीयू को ठीक होने में अभी वक्त लगेगा, इसलिए 40 बच्चों में से सात गंभीर बच्चे को प्रायवेट अस्पताल शिशु भवन में और कम गंभीर 9 को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
अचानक हुई इस घटना से अस्पताल कैंपस में अफरातफरी मच गई। लोग अस्पताल से बाहर बाहर भागने लगे । सिम्स के डाक्टरों एवं कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। सिम्स में आग बूझाने के लिए कोई सिस्टम नहीं है। मैंन्यूल सिलेंडर से आग बूझाने की कोशिश की गई। लेकिन, आग काबू में नहीं आ रही थी। फिर, फायर ब्रिगेड को सूचना भेज गई। कुछ देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। घटना की खबर मिलने पर कलेक्टर, एडिशनल एसपी, एसडीएम मौके पर पहुंच गए।