Saturday, September 21, 2024
HomeCrimeमैट्रिमोनियल साइट्स पर युवतियों को शादी का झांसा देकर एक करोड़ से...

मैट्रिमोनियल साइट्स पर युवतियों को शादी का झांसा देकर एक करोड़ से अधिक उगाही करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे |

दुर्ग / मैट्रिमोनियल साइट्स पर विवाह के लिए वर खोजने वाली युवतियों को झांसे में फंसाकर उसकी अस्मत और पैसे लूटने वाले शातिर को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद नई दिल्ली के प्रताप नगर निवासी आरोपी राहुल चौहान ने 55 से ज्यादा लड़कियों को इमोशनली ब्लैकमेल करके एक करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ऐंठ चुका है। युवक शादी के नाम पर लड़कियों को झांसे में लेता था | उसके बाद युवक अपने मां-बाप की बीमारी के नाम पर युवतियों से अवैध उगाही करता था | इसी तरह दुर्ग की एक युवती इस युवक के झांसे में आई | करीब 10 लाख युवक को दिए और अपनी आबरू भी लूटा ली | युवती को जब ठगी का अहसास हुआ तो कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया। कॉल डिटेल से लोकेशन ट्रैस करने पर उसके रायपुर में होने की जानकारी मिली। पीड़िता की शिकायत पर दुर्ग पुलिस ने दिल्ली निवासी युवक को रायपुर से गिरफ्तार किया है | 

कोतवाली टीआई सुरेश कुमार ध्रुव के मुताबिक आरोपी राहुल ऐसी लड़कियों को झांसे में लेता था जिनका कैरियर स्टेबल था लेकिन उम्र ज्यादा हो गई थी। साथ ही उनका अच्छा खासा बैंक बैलेंस हो। महीनों बातचीत करने के बाद  विश्वास जीतता था और फिर शादी के लिए प्रपोज कर देता था। थाना प्रभारी ने बताया बताया कि आरोपी मैसेजिंग, वाट्सएप, फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया के मध्मय से कई लड़कियों से एक साथ बातचीत करता था। अभी तक की पूछताछ में आरोपी ने करीब 55 लड़कियों को झांसे में लेने की बात मानी है। पूछताछ में आरोपी राहुल चौहान ने बताया, उसने कई राज्यों की लड़कियों को अपना शिकार बनाया है। जब लड़की उससे शादी के लिए रजामंदी दे देती थी तो उससे मुलाकात का सिलसिला शुरू कर देता। इसी बीच बिजनेस में लॉस और मां, बहन और पिता समेत परिवार के तमाम लोगों की बीमारी का हवाला देकर हरेक लड़की से पैसे ऐंठना शुरू कर देते। इसके अलावा उनका दैहिक शोषण अलग से करता था।         

RITURAJ VAISHNAV
RITURAJ VAISHNAVhttp://www.newstodaycg.com
Rituraj Vaishnav rituraj.vaishnav@newstodaycg.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img