मृत छात्र की छात्रवृति के लिए भी रिश्वतखोरी, शिक्षा विभाग बाबू को धार दबोचा ACB ने 

0
7

बिलासपुर ।  बिलासपुर के बीईओ दफ्तर में BEO की टीम ने छापा मारा है। ACB  ने छापेमारी कर क्लर्क को 4 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विडंबना देखिये ये क्लर्क मृत बच्चे के पिता से वसूली कर रहा था। लिपिक का नाम बैदूराम है, जो कोटा के बीईओ दफ्तर में पोस्टेड था। वहीं मृत छात्र कोटा विकासखंड के ग्राम नवागांव के शासकीय स्कूल  में पढ़ाई करता था।  

जानकारी के मुताबिक साल 2019 के नवंबर महीने में 14 साल के छात्र अंकित यादव की एनीकट में बहने की वजह से मौत हो गयी थी। छात्र की मौत के बाद राज्य सरकार की योजना के मुताबिक छात्र सुरक्षा बीमा योजना के तहत पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि वितरित की जाती है। उसी राशि के आवंटन को लेकर बीईओ दफ्तर का क्लर्क 5500 हजार रुपये मांग रहा था, जिनमें से 4000 रुपये देने पर बात पक्की हुई थी।

इस बाबत 10 दिन पहले मृतक छात्र अंकित के पिता दिलहरण यादव ने एसीबी दफ्तर में शिकायत दर्ज करायी थी। एसीबी ने अपने स्तर से जांच में शिकायत को सही पाया, जिसके बाद रिश्वतखोर क्लर्क को पकड़ने का जाल एसीबी ने बुना। आज जैसे ही बच्चे के पिता ने पैसा क्लर्क को दिया, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।