
रिपोर्टर – रघुनन्दन पंडा
भिलाई / भिलाई में बाप-बेटे के बीच विवाद इतना बढ़ा की दोनों एक -दूसरे के खून के प्यासे हो गए | दोनों ने एकदूसरे के साथ पहले जमकर हाथापाई की |फिर मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया | तमतमाए बाप ने अपने ही जवान बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। बेटे के पेट, सीना और हाथ में उसने चाक़ू से कई वार किये | बेटे को लहूलुहान करने के बाद बाप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | उधर बूरी तरह से जख्मी बेटे को पड़ोसियो ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है | घटना शहर के अंडा इलाके की है |
