बेंगलुरु में सीएए के खिलाफ नाटक करना पड़ा महंगा, स्कुल प्रबंधन के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज, छीन सकती है मान्यता, सकते में टीचर 

0
7

बेंगलुरु वेब डेस्क / बेंगलुरु के बीदर जिला स्थित एक स्कुल की प्रबंधन कमेटी के  खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है |गिरफ्तारी के भय से प्रबंधन कमेटी के तमाम सदस्य नौ दो ग्यारह हो गए है | दरअसल स्कुल में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में नाटक का मंचन किया गया था | इस नाटक में भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी समेत इसका समर्थन करने वालो की मानहानि भी की गई थी | मंचन के दौरान देश विरोधी नारे भी लगाए जाने का आरोप है | मामले का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करना पड़ा | 

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक जिले के शाहीन एजुकेशन इंस्टीट्यूट प्रबंधन पर आरोप है कि उसने छात्रों द्वारा सीएए और एनआरसी का आपत्तिजनक विरोध कराया | विरोध के लिए सीएए – एनआरसी के खिलाफ नाटक का मंचन कराया गया | FIR  में स्कूल प्रमुख और प्रबंधन को आरोपी बनाया गया है |मामले की  पुलिस में शिकायत नीलेश रक्षयाल नामक व्यक्ति ने दर्ज कराई है |नीलेश की रिपोर्ट पर मोहम्मद युसूफ रहीम नामक एक और अन्य व्यक्ति के खिलाफ सोशल मिडिया में वीडियो साझा करने एवं उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए मामला दर्ज किया गया है | शिकायत के अनुसार नाबालिक बच्चों से आपत्तिजनक नाटक का मंचन कराया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को बुरा प्रदर्शित किया गया | उधर, अखिल भारतीय विद्दार्थी परिषद एबीवीपी ने इस इंस्टीट्यूट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया |एबीवीपी ने गृहमंत्री अमित शाह को एक ज्ञापन सौंप कर इस स्कूल की मान्यता समाप्त करने की मांग की |