दुर्लभ प्रजाती के पैंगोलिन के शल्क की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार , एक लाख रुपये मूल्य के 4 शल्क बरामद

0
9

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा

दुर्ग / दुर्लभ प्रजाती के पैंगोलिन के शल्क की तस्करी किए जाने के मामले का दुर्ग पुलिस द्वारा खुलासा किया गया है। तस्करी के इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपियों को कब्जे से एक लाख रु. कीमत के पैंगोलिन के 4 शल्क बरामद किए गए है। मामले में आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 39, 48 ए, 49 बी, 52 के तहत कार्रवाई की गई है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि दीगर राज्यों से दुर्लभ प्रजाती के वन जीवों के शल्क की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर कुम्हारी की हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी ई. श्रीनिवास (37 वर्ष) के संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में श्रीनिवास ने बताया कि ग्राम चिंतूर (ईस्ट गोदावरी, आंध्र प्रदेश) निवासी शेख अब्दुला (57 वर्ष) ने उसे दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन के शल्क बिक्री के लिए उपलब्ध कराए है। पुलिस ने शेख अब्दुला को भी अपने कब्जें में ले लिया। दोनों आरोपियों के कब्जे से आंध्रा से तस्करी कर लाए गए पैंगोलिन के 4 शल्क बरामद किए गए। इन शल्क की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में की कींमत लाखों रु. की होना बताया गया है। आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।