राजनांदगांव : चुनाव ड्यूटी करने गए शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत

0
9

मनोज सिंह चंदेल /

राजनांदगांव/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने कोहड़ाटोला पहुंचे शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई है । मृतक शिक्षक का नाम थानसिंह मरकाम बताया जा रहा है । थानसिंह दिवानटोला गांव से छुईखदान ब्लॉक के कोहड़ाटोला पहुंचे थे । खैरागढ़ और छुईखदान में 28 जनवरी को सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होना है ।