दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पसोपेश में आयोग , उम्मीदवारों को चुनाव  चिन्ह आवंटन पर बढ़ी टेंशन , EVM का बंदोबस्त भी टेढ़ी खीर  

0
7

दिल्ली वेब डेस्क / दिल्ली विधान सभा चुनाव में नामांकन वापसी का दौर जारी है | इस बीच अकेले नई दिल्ली विधान सभा सीट पर करीब 70 के आसपास नामांकन दाखिल होने से चुनाव आयोग की मुश्किलें बढ़ गई है | ऐसे मे चुनाव आयोग के अधिकारीयों का कहना है कि इतने लोगों को चुनाव चिन्ह देना और मतदान के दिन ईवीएम का बंदोबस्त करा पाना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है |

इधर विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ जनता दल यू के चुनावी मैदान में आ जाने से मुकाबला रोचक हो गया है | आप और कांग्रेस के बीच जहां जोर आजमाइश चल रही है , वही बीजेपी जेडीयू गठबंधन ने मुकाबला और रोचक बना दिया है | दरअसल बिहार में मिलकर सरकार चला रहे भाजपा और जदयू अब दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी एकसाथ लड़ेंगे। इन दोनों पार्टियों के बीच दिल्ली विस चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा हो चुकी है। अरसे बाद बिहार के बाहर के किसी राज्य में इन दोनों दलों का गठबंधन हुआ है।

गठबंधन के तहत भाजपा ने दिल्ली की दो सीटें जदयू के लिए छोड़ी है। इनमें संगम बिहार और बुराड़ी की सीटें हैं। गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा में इन दोनों दलों ने गठबंधन ने वर्ष 2005 और 2010 में बड़ी जीत हासिल की। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बिहार में भाजपा-जदयू-लोजपा के गठबंधन ने भारी जीत दर्ज की थी। हालांकि हाल के वर्षों में बिहार के अलावा झारखंड-उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में हुए चुनावों में इन दलों का गठबंधन नहीं हुआ था। जदयू महासचिव अफाक अहमद ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के पिछले चुनावों में जदयू-भाजपा का गठबंधन पहले नहीं हुआ था। जदयू ने बुराड़ी से शैलेंद्र कुमार तथा संगम बिहार सीट से पूर्व विधायक डॉ. एससीएल गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि दोनों दलों का गठबंधन दिल्ली में बड़ी जीत दर्ज करेगा।    

उधर आयोग को उम्मीदवारों ने अपनी चल-अचल संपत्ति का जो ब्यौरा पेश किया है , उसके मुताबिक बीते पांच सालों में केजरीवाल की संपत्ति दुगनी हुई है | मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नई दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल कराया | उन्होने ऐफिडेविट में अपनी कुल संपत्ति 3 . 40 करोड़ बताई है | बीते पांच सालों में केजरीवाल की संपत्ति में 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है | वर्ष 2015 के चुनाव में इनकी कुल संपत्ति 2.10 करोड़ रुपये थी | जिसमें 1 . 03 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है | सीएम के पास 9 . 65 लाख रुपये की एफडी और नकद राशि है | वर्ष 2015 से अब तक इनकी अचल संपत्ति में कोई इजाफा नहीं हुआ है |