रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल
राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनादगांव शहर में दो कुख्यात आदतन अपराधियों की लाश कन्हारपुरी लखोली बाईपास में फ्लाइ ओवर के नीचे मिली है | दोनों की हत्या कब और किसने की इसे लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी है | एएसपी यूबीएस चौहान के मुताबिक मामला आपसी रंजिश का हो सकता है | उन्होंने बताया कि मौका ए वारदात से मिले क्लू के आधार पर हत्यारों की तलाश की जा रही है |
मृतकों की पहचान राजेश साहू एवं राजू उर्फ नयन साहू निवासी लखोली के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दोनों ही मृतक आदतन अपराधी थे | उनके खिलाफ दर्जनों मामले अलग अलग थानों में दर्ज है | नयन के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई लंबित थी | वह निगरानीशुदा बदमाश है | यही हाल राजेश साहू का भी है | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाठी-डंडे धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की खबर नगर निरीक्षक वीरेन्द्र चतुर्वेदी को बाघ-3 के आरक्षक महेश रजक ने मोबाइल से सूचित किया | मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सीन ऑफ़ क्राइम का जायजा लेकर विवेचना शुरू कर दी है | दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है |
राजनांदगांव के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएस ध्रुव ने न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ को बताया कि डबल मर्डर की घटना परस्पर बदले की भावना से किया जाना प्रतीत हो रहा है | उनके मुताबिक पुलिस सभी एंगल्स पर अनुसंधान जारी रखते हुए आरोपियों की तलाश में लगी है |