NIT Agartala Recruitment 2020: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (NIT), अगरतला ने विभिन्न विभागों में फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं | इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार एनआईटी, अगरतला की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 25 फरवरी 2020 तक (शाम 5.30 बजे तक) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
एनआईटी, अगरतला भर्ती 2020 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 25 फरवरी 2020
एनआईटी, अगरतला भर्ती 2020 रिक्ति का विवरण:
पद का नाम: पदों की संख्या
कुल रिक्तियां- 58 पद
बायो इंजीनियरिंग- 2 पद
केमिकल इंजीनियरिंग- 1 पद
सिविल इंजीनियरिंग- 8 पद
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग- 8 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 9 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- 6 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग- 4 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 8 पद
प्रोडक्शन इंजीनियरिंग- 3 पद
केमिस्ट्री – 2 पद
फिजिक्स – 2 पद
मैथमेटिक्स – 1 पद
मैनेजमेंट,ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस – 1 पद
मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन – 1 पद
एनआईटी, अगरतला भर्ती 2020 के लिए पात्रता मानदण्ड:
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव-
असिस्टेंट प्रोफेसर (पे बैंड – 3 +ग्रेड पे 6000 रूपए) – उम्मीदवारों के पास पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए |
असिस्टेंट प्रोफेसर (पे बैंड – 3 +ग्रेड पे 7000 रूपए) – उम्मीदवारों के पास पीएचडी की डिग्री के साथ किसी रेपुटेड इंस्टिट्यूशन या इंडस्ट्री में टीचिंग और रिसर्च का एक साल का पोस्ट पीएच.डी. एक्सपीरियंस होना चाहिए |
असिस्टेंट प्रोफेसर (पे बैंड – 3 + ग्रेड पे 8000 रुपये के साथ न्यूनतम वेतन 30000 रूपए) – उम्मीदवारों के पास पीएचडी की डिग्री के साथ 3 साल का आफ्टर पीएच.डी. या छह साल का कुल टीचिंग और रिसर्च का अनुभव होना चाहिए |
असिस्टेंट प्रोफेसर (पे बैंड – 3 + ग्रेड पे 9500 रूपए के साथ न्यूनतम वेतन 42800 रूपए) – उम्मीदवारों के पास पीएचडी की डिग्री के साथ 6 साल का आफ्टर पीएचडी एक्सपीरियंस जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के स्तर पर कम से कम 3 वर्षों का अनुभव ( 8000 रूपए अकेडमिक जीपी के साथ) होना चाहिए |
एनआईटी, अगरतला भर्ती 2020 के लिए आवेदन शुल्क:
यूआर / ओबीसी के लिए – 1000 / – रूपए |
एससी / एसटी- 500 / – रूपए |
पीडब्ल्यूडी – छूट