रायपुर / छत्तीसगढ़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है | पिछले 13 दिनों से गायब कारोबारी प्रवीण सोमानी को आख़िरकार पुलिस ने खोज निकाला है | बताया जाता है कि अपहरणकर्ताओं के कब्जे से उसे पुलिस ने सुनियोजित रूप से छुड़ाया | बिहार के एक गिरोह ने सोमानी का अपहरण किया था |
जानकारी के मुताबिक चंदन सोनार गैंग ने 8 जनवरी को रायपुर शहर से प्रवीण सोमानी को अपने कब्जे में लेकर बिहार ले भागा | पुलिस की 70 टीम ने उत्तरप्रदेश , बिहार और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में छापामारी कर इस गैंग का पता लगाया | बताया जाता है कि देर शाम बिहार के एक इलाके से प्रवीण सोमानी बरामद हुए | रायपुर एसएसपी और उनकी टीम ने उन्हें दिल्ली लाया | बुधवार रात नियमित फ्लाइट से सोमानी और पुलिस टीम वापिस लौट रही है |