छत्तीसगढ़ के सुकमा में चार नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़े , भेष बदलकर आम ग्रामीणों के साथ दैनिक कामकाज में जुटे थे ,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा , कई संगीन वारदातों में चारों की तलाश में जुटी थी पुलिस 

0
9

रिपोर्टर – रफीक खांन 

सुकमा – छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित सुकमा में चार नक्सलियों को धर दबोचने में पुलिस को कामयाबी मिली है | ये चारों नक्सली एक स्थानीय ग्रामीण के घर मेहमान नवाजी कर रहे थे | कोई ना तो उन्हें पहचान सके और ना ही किसी को उन पर शक हो इसलिए उन्होंने हथियार छोड़ अपना हुलिया आम ग्रामीण की तरह ढाल रखा था | हालांकि चंद दिनों में ही उनकी हकीकत सामने आ गई | पुलिस इस तथ्य का पता लगाने में जुटी है कि आखिर किस साजिश को अंजाम देने के लिए इन नक्सलियों ने आम लोगों की आँखों में धूल झोंककर इस गांव में शरण ली हुई थी |   

जिला सुकमा में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मुखबीर की सूचना पर चिंतलनार थाना पुलिस पार्टी ने ग्राम कोत्तागुड़ा, रावगुड़ा, और मोरपल्ली की घेराबंदी की | इस दौरान मोरपल्ली की पहाड़ी के पास 4 नक्सली क्रमशः मड़कम कोसा पिता स्व० जोगा (डीएकेएमएस सदस्य, नाहोड़ी आरपीसी अन्तर्गत) उम्र 20 वर्ष ,मिलकम जोगा पिता स्वo पोदिया ( डीएकेएमएस सदस्य बेड़मा आरपीसी अन्तर्गत) उम्र 22 वर्ष ,माड़वी जोगा पिता स्व० हिड़मा (मिलिशिया सदस्य, नाहोड़ी आरपीसी अन्तर्गत ) उम्र 27 वर्ष,  बारसे देवा पिता स्वo नंदा (भूमकाल मिलिशिया सदस्य) उम्र 20 वर्ष थाना जगरगुंडा को पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये सभी नक्सली लंबे अरसे से फरार थे | उनके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा हत्या , आगजनी और सुरक्षा बलों पर हमलों के तहत अपराध दर्ज है | पुलिस ने सभी आरोपी नक्सलियों को जिला न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश किया | जहां से उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल दाखिला किया गया है ।