छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी में फ़ोर्स , देश के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार और सीआरपीएफ डीजी समेत आधा दर्जन राज्यों के अधिकारियों ने ऑपरेशन को दिया अंतिम रूप 

0
8

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के सरहदी इलाकों में माओवादियों खिलाफ जल्द ही बड़ा ऑपरेशन चलाया जाएगा | खासकर मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र , उड़ीसा और तेलंगाना की सरहद को नक्सल मुक्त करने के लिए एंटी नक्सल ऑपरेशन का खांका खींच लिया गया है |  इसकी समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार और सीआरपीएफ डीजी डॉ .एपी महेश्वरी ने मैदानी अफसरों के साथ घंटों रणनीतिक चर्चा की | इस मौके पर राजनांदगांव के पीटीएस मे अन्तर्राज्यीय नक्सल विरोधी अभियान पर दो दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे केन्द्रीय  आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार  विशेष रुप से उपस्थित  हुए । नक्सल विरोधी अभियान की इस कार्यशाला को काफी अहम माना जा रहा है । इसमें गढचिरौली  नारायणपुर कांकेर और राजनांदगांव के पुलिस और  डीआरजी, एसटीएफ,आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने विचार विमर्श किया | बताया जा रहा है कि इस कार्यशाला मे सीमाओं पर चलाये जाने वाले नक्सली उन्नमूलन अभियान को अंतिम रूप दिया गया है |

https://youtu.be/w7LWLlaxasE

राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक बीएस धुर्वे ने न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ से कहा कि नक्सलियों के खात्मे के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई है | उन्होंने बताया कि केंद्रीय आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार की उपस्थिति में केंद्र सरकार की नक्सली विरोधी अभियान में कई  रणनीतिक बदलाव किये गए है | इस महत्वपूर्ण बैठक और कार्यशाला को केंद्रीय गृहंमत्री अमित शाह के 28 जनवरी को प्रस्तावित दौरे से भी जोड़कर देखा जा रहा है | बता दें कि सीआरपीएफ के डीजी 13 जनवरी 2020 को पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ प्रवास पर आये है |