शिरडी में हालात सामान्य , शिवसेना की फजीहत के बाद विवाद का हल निकालने के संकेत दिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने , देश भर से जुटे हजारों श्रद्धालुओं ने शिरडी के राजनैतिकरण का किया विरोध
शिरडी वेब डेस्क / शिरडी में हालात बिल्कुल सामान्य हो गए है | रविवार के जबरदस्त बंद के बाद सोमवार को स्थानीय बाजार पहले की तरह खुल गए | होटलों और आम रास्तों में पहले की तरह रौनक लौट गई | लेकिन मंदिर परिसर में अभी भी सांई के भक्त उनके जन्म विवाद के खिलाफ भजन-कीर्तन कर अपना विरोध जाहिर कर रहे है | उनका आरोप है कि शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने इस मामले में राजनीतिक पाँसा फेककर जान बूझकर विवाद पैदा करने की कोशिश की है | उधर मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सांई ट्रस्ट और राज्य के मंत्रियों की एक विशेष बैठक बुलाकर विवाद के हल के संकेत दिए है |
महाराष्ट्र में परभणी जिले की पथरी को साईबाबा की जन्म स्थली बताने के खिलाफ शिर्डी में लोगों ने रविवार को बंद रखा था | इसमें शिर्डी और आसपास के 25 गांवो के लोग श्रध्दालुओं की संख्या पर पड़ा | शिर्डी संस्थान के आंकड़ों के मुताबिक शिर्डी में रोजाना करीब 90 हजार श्रध्दालु पहुंचते है | शनिवार ,रविवार को इनकी संख्या एक लाख से अधिक हो जाती है | लेकिन बंद के कारण रविवार को करीब 25 %श्रध्दालु कम पहुंचे | मंदिर के पास की फूल -मालाओं और मिठाइयों की दुकाने बंद रही | इससे संस्थान के प्रसाद बिक्री केंद्र में ज्यादा भीड़ रही | सड़को पर ऑटो रिक्शा नहीं चले | लेकिन बस स्टैंड तक संस्थान की बसें चलती रही | संस्थान का भक्त निवास चालू था | इसलिए पहले से बुकिंग वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा परेशानी नहीं हुई वे लोग परेशान हुए ,जो होटलों में ठहरना चाहते थे | दूसरी ओर बंद बेमियादी घोषित था | पर यह एक दिन में वापस ले लिया गया |
उधर शिरडी में शिवसेना के कई नेताओं ने इस मामले पर अपनी पार्टी का साथ नहीं दिया | शिवसेना सांसद सदाशिव लोखंडे ने बंद का समर्थन किया | उन्होने कहा कि वह पहले सांई के भक्त है | सांसद बाद में | साईबाबा ने कभी अपनी जाति या धर्म का खुलासा नहीं किया | इसलिए उन्हे बांटा जाए | साई सेवा संस्थान ,शिर्डी के सीईओ दीपक मोगलीकर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुंबई में बैठक के लिए बुलाया है | हम साई संस्थान के पास मौजूद सभी दस्तावेज उनके सामने प्रस्तुत करेंगे |
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विवाद को लेकर सोमवार को सचिवालय में बैठक बुलाई है | उध्दव ने पिछले दिनों शिर्डी को साईबाबा की कर्मभूमि और पाथरी को जन्भूमि कहा था | उन्होने पाथरी के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था | सांई भक्तों के विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विवाद का हल निकालने पर जोर दे रहे है | उम्मीद की जा रही है कि बीच का रास्ता निकाल कर वो सांई भक्तों को राजी करने का प्रयास करेंगे |