दुर्ग में स्कूली बच्चों की फीस डकारने वाला मैनेजर चढ़ा पुलिस के हत्थे , 19 लाख रुपये गबन के आरोप में स्कूल मैनेजर जेल दाखिल ।

0
17

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा 

दुर्ग / कहते है लालच बुरी बलाएं , जब इंसान को लालच आ जाये तब उसकी बुद्धि भष्ट हो जाती है |  ऐसा ही एक मामला दुर्ग जिले के इस्पात नगरी  भिलाई के गुरुनानक स्कूल सेक्टर-6  का है जहां  छात्रों द्वारा जमा की गई फीस में हेराफेरी करने के आरोपी स्कूल मैनेजर को पुलिस द्वारा अपनी गिरफ्त में लिया गया है। मैनेजर पर लगभग 19 लाख रु.की राशि का गबन किए जाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  420, 467, 468, 471 के तहत कार्रवाई की है

इस इंग्लिश मिडियम स्कूल के मैनेजर मनीष साहू पर यह आरोप लगाया गया है कि स्कूल मैनेजर ने प्रबंधन की आंँख में धूल झौंककर छात्रों द्वारा जमा की गई फीस की रकम में से लगभग 19 लाख रु.की हेराफेरी की है। यह हेराफेरी वर्ष 2016-17, 2017-18, 2018-2019 के सत्र में किए जाने की शिकायत स्कील चैयरमेन सरदार तारा सिंह द्वारा कोतवाली थाना सेक्टर-6 पुलिस में की गई थी। फीस की रकम में हेराफेरी किए जाने का खुलासा होने पर पुलिस ने इस मामले में पूर्व में सीए अमित राय को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि आरोपी मनीष साहू फरार तल रहा था। उतई निवासी आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे न्यायायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है।