VIDEO: दुर्ग जिला न्यायालय के हंगामेबाज वकीलों के खिलाफ होगी एफआईआर दर्ज , हाईकोर्ट का निर्देश , सकते में वकील  

0
7

रघुनंदन पंडा /

दुर्ग / बिलासपुर हाईकोर्ट ने दुर्ग जिला अदालत में हंगामा करने वाले खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है | यही नहीं जजों के साथ गाली गलौज और दुर्वयवहार करने वाले वकीलों के खिलाफ भी पृथक से FIR दर्ज करने के लिए कहा गया है | चीफ जस्टिस ने राज्य सरकार को कोर्ट परिसर की सुरक्षा भी बढ़ाने के निर्देश दिए है |  

दुर्ग जिला अदालत में पिछले दो तीन दिनों से जारी हंगामा अब नए मोड़ पर आ गया है | जिला एवं सत्र न्यायाधीश की एक शिकायत के बाद हाईकोर्ट ने हंगामेबाज वकीलों को सबक सिखाने का फैसला सुनाया है | उसने अदालतों का बहिष्कार व जजों से दुव्यर्वहार को गंभीरता से लेते हुए दोषी वकीलों  के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने व कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये है | चीफ जस्टिस ने ऐसे वकीलों का लायसेंस भी निरस्त करने की चेतावनी दी है | 

पिछले तीन दिनों से दुर्ग जिला अदालत परिसर में स्थित फ़ेमिली कोर्ट को अन्यत्र शिफ्ट करने का स्थानीय वकील विरोध कर रहे है | इनका कहना है कि उन्हें विश्वास में लिये बिना यह काम हो रहा है | इसके विरोध में अदालत परिसर में वकीलों ने अच्छा खासा बखेड़ा खड़ा कर दिया | अपना विरोध जाहिर करने के लिए कई वकील अदालतों में घुस गये और उन्होंने जजों को फटकारा और अपशब्द भी कहे | इस घटना का वीडियों वायरल होने के बाद दुर्ग डिस्ट्रिक जज ने एक शिकायती पत्र के साथ वायरल वीडियों हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन को भेजा | 
डीजे के शिकायती पत्र के आधार पर हालात का संज्ञान लेते हुए चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन ने बेहद नाराजगी जाहिर करते हुए महत्वपूर्ण व कड़ा आदेश सुनाया है | चीफ जस्टिस ने कड़े शब्दों में कहा है कि दुर्ग जिला न्यायालय के जजों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराया जाए | न्याययिक प्रक्रिया में बाधा बनने वाले वकीलों के ऊपर सीधे एफआईआर की जाए | पुलिस और प्रशासन को भी निर्देशित किया गया कि बल की कमी हो तो आवश्यकता पड़ने पर बटालियन को भी तैनात करे | माना जा रहा है कि हाईकोर्ट इस निर्देश के बाद अदालत परिसर में शांति स्थापित होगी | हालांकि वकीलों की समस्याओं के निराकरण को लेकर सांसद विजय बघेल मैदान में कूदे है |