भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष की खोज पूरी , सांसद विक्रम उसेंडी को बनाया गया प्रदेश अध्यक्ष |

0
10

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद की नियुक्ति कर दी है | राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मौजदा सांसद विक्रम उसेंडी को छत्तीसगढ़ भाजपा का प्रदेश अध्य्क्ष बनाया है | विक्रम उसेंडी रमन सरकार में वन मंत्री भी थे ।

हालांकि बस्तर के कांकेर से सांसद विक्रम उसेंडी के लिए बीते विधानसभा चुनाव बेहतर नही रहा था । विक्रम उसेंडी अंतागढ से विधानसभा चुनाव लड़े थे और अनूप नाग से चुनाव हार गए थे । जिन परिस्थितियों में बीजेपी प्रदेश में जूझ रही है, वे बेहद चुनौतीपूर्ण है और इसमें जिस अंदाज के नेतृत्व की जरुरत है क्या वो अंदाज मिज़ाज विक्रम उसेंडी पूरा कर पाएँगे यह आने वाला समय बताएगा ।