रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल
राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ में टोल प्लाजा पर फास्टैग को लेकर एक बार फिर बवाल मचने लगा है | ताजा मामला राजनांदगांव के टोल प्लाजा से जुड़ा है | यहां गुरुवार की शाम हजारों लोगों ने स्थानीय टोल प्लाजा पर हमला कर दिया | आक्रोशित भीड़ ने टोल प्लाजा पर पथराव किया और कई कर्मियों पर अपना गुस्सा उतारा | इस घटना में दर्जनभर लोगों के घायल होने की खबर है | मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को तितर बितर कर हालात को काबू में किया | बताया जाता है कि राजनांदगांव के नेशनल हाइवे में बने सभी टोल प्लाजा में अब फास्ट टैग लगवाने का कार्य किया जा रहा है | लोगों का आरोप है कि इससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | शहर से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम ठाकुर टोला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा का निर्माण किया गया है | इस टोल प्लाजा के निर्माण के बाद यहां राजनांदगांव पासिंग की सीजी 8 गाड़ियों को टोल से छूट देने की बात कही गई थी | इससे स्थानीय लोगों की गाड़ियों को टोल से राहत भी मिली | लोगों के मुताबिक फास्टैग आने के बाद से अब स्थानीय गाड़ियों से भी टोल वसूली की जा रही है | लोगो की मांग थी कि राजनांदगांव के लोगो को आए दिन अपने काम काज से भिलाई या रायपुर जाना पड़ता है ऐसे में या तो ठाकुर टोला स्तिथ इस टोल प्लाजा को टप्पा में शिफ्ट किया जाए या फिर इसे राजनांदगांव जिले के वाहनों के लिए फ्री किया जाए |
इस मांग को लेकर गुरुवार को शहर के हजारों लोग सड़क पर उतर आए , और उन्होंने टोल प्लाजा हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी | इस बीच प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने टोल प्लाजा में जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी | बताया जाता है कि इस घटना के वक्त शहर की महापौर हेमा देशमुख भी मौजूद थी |इस टोल प्लाजा से होने वाली दिक्कतों के चलते राजनादगांव के सांसद संतोष पांडेय ने भी इसे टप्पा में शिफ्ट करने का सुझाव लोकसभा में दिया था | लेकिन सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया |
इस संबंध में राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि टोल प्लाजा में जो तोड़फोड़ हुई है वो हमने नहीं किया है. हम हिंसा के पुजारी नहीं, महात्मा गांधी को मानने वाले हैं, हम यहां शांति पूर्ण तरीके से अपनी मांग रखने आए थे. हमारी मांग है कि शहर के गाड़ियों को निशुल्क किया जाए, लेकिन उनके द्वारा हमारी मांगों को नहीं माना गया. इसलिए हम टोल प्लाजा के बाजू में एक एप्रोच सड़क का निर्माण किया जा रहा है