महिला टीआई ने फिनाइल पीकर किया आत्महत्या का प्रयास  

0
7

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों और सुरक्षा में तैनात जवानों की खुदकुशी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर बस्तर के दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात जवानों की खुदकुशी की खबरें यदा-कदा सामने आ ही जाती है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी इस तरह की खबरें आने लगी है। समाज को सुरक्षा का भरोसा दिलाने वाले आखिर क्यों मौत को गले लगाने तत्पर नजर आ रहे हैं, यह जांच का विषय हो सकता है। ज्यादातर मामलों को पारिवारिक कलह बताकर पुलिस के आला-अधिकारी पल्ला झाड़ लेते हैं।  बिलासपुर की एक महिला टीआई ने फिनाइल पीकर बीती रात खुदकुशी करने की कोशिश की है, जिसके बाद उपचार के लिए स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है। हालत स्थिर बनी हुई है। चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है। सूचना पर सिविल लाइन बिलासपुर पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माया असवाल नाम की महिला अधिकारी बिलासपुर डीएसबी में प्रभारी टीआई के तौर पर पदस्थ हैं। मंगलवार की रात उन्होंने अपने घर में फिनाइल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया।हालांकि कि तुरंत इलाज हो जाने से उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। खुदकुशी की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि पारिवारिक कलह की वजह से माया असवाल ने आत्मघाती कदम उठाया।