26 जनवरी की परेड में गरजेगा राफेल, राजपथ पर दिखेगी चिनूक और अपाचे की धमक , IAF के 41 जहाज भी होंगे परेड का हिस्‍सा

0
6

दिल्ली वेब डेस्क /

गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार भारतीय वायुसेना के शौर्य का जोर-शोर से प्रदर्शन किया जाएगा | वायुसेना की झांकी में राफेल लड़ाकू विमान से लेकर अमेरिकी एयरक्राफ्ट चिनूक भी शामिल होगा. इसके लिए वायुसेना ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है | परेड में स्वदेशी छोटे लड़ाकू एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर भी प्रदर्शित किए जाएंगे | साथ ही जमीन से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल और अस्त्र मिसाइल भी गणतंत्र दिवस की परेड का हिस्सा होंगी | 

आईएएफ की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि अमेरिकी चिनहुक हैवी लिफ्ट हेलीकॉप्‍टर्स और अपाचे अटैक हेलीकॉप्‍टर्स भी पहली बार परेड में नजर आएंगे। अपाचे हेलीकॉप्‍टर्स को पिछले वर्ष सितंबर माह में आईएएफ में शामिल किया गया है। इस हेलीकॉप्‍टर की स्‍क्‍वाड्रन पंजाब के पठानकोट में है। बताया जा रहा है कि आईएएफ की जो झांकी इस बार गणतंत्र दिवस परेड में नजर आएगी उसमें राफेल जेट के अलावा कुछ और खास बातें होंगी। इस परेड में लाइट कॉम्‍बेट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस और लाइट कॉम्‍बेट हेलीकॉप्‍टर के अलावा जमीन से हवा में मार सकने वाले आकाश मिसाइल सिस्‍टम और अस्‍त्र मिसाइल भी नजर आएंगे। फ्लाइट लेफ्टिनेंट गगनदीप गिल और रीमा राय आईएएफ के 148 सदस्‍यों वाले दल का नेतृत्‍व करेंगी।

राजपथ पर राफेल का दम

दो इंजन वाले अत्याधुनिक राफेल विमान जल्द ही वायुसेना में शामिल होने जा रहे हैं |  फ्रांस की कंपनी दसॉ एविएशन की ओर से निर्मित इस फाइटर जेट को सबसे आधुनिक विमान माना जाता है क्योंकि इनकी मारक क्षमता और अलर्ट सिस्टम काफी मजबूत है |  इन विमानों को उड़ाने के लिए वायुसेना के पायलट फ्रांस जाकर ट्रेनिंग भी ले चुके हैं | 

डीआरडीओ की ओर से निर्मित स्वदेशी मिसाइल अस्त्र को भी इस बार झांकी में शामिल किया जाएगा | जमीन से हवा में वार करने वाली यह मिसाइल 80 से 110 किलोमीटर तक टारगेट कर सकती है. अस्त्र को आने वाले वक्त में तेजस, मिराज 2000 और मिग-29 से जोड़ा जा सकता है | 

अपाचे दिखाएगा कलाबाजी

अपाचे हेलिकॉप्टर की पहली खेप भारत आ चुकी है और आठ अपाचे वायुसेना में शामिल हैं |वहीं इस साल के आखिर तक कुल 22 अपाचे हेलिकॉप्टर एयरफोर्स को मिलने वाले हैं | इन हेलिकॉप्टर्स को पंजाब के पठानकोट और जोरहाट एयरबेस पर तैनात किया जाना है | इनकी उड़ान के लिए पायलट्स की ट्रेनिंग भी हो चुकी है और जल्द ही यह अभ्यास का हिस्सा होंगे | 

उधर, अमेरिकी हेलिकॉप्टर चिनूक और हमलावर अपाचे भी गणतंत्र दिवस के मौके पर वायुसेना की ताकत दिखाने को तैयार हैं | वायुसेना की झांकी में तीन चिनूक हेलिकॉप्टर की उड़ान के बाद अपाचे आकाश में कलाबाजियां करता दिखेगा | चिनूक को हाल में वायुसेना में शामिल किया गया है | इसमें एंटी टैंक मिसाइल से लेकर किसी भी मुश्किल हालात में उड़ान भरने की काबिलियत है |