सीनियर सिटीजन कोटे में सफर करने वाले यात्री हो जाए सतर्क , टीटीई कर रहे है उम्र की जांच , कई यात्री फंसे , बुजुर्ग दर्शाकर हाफ टिकट खरीदने वाले यात्रियों पर भारी जुर्माना  

0
9

रायपुर / रेलवे ने अब बेजा छूट पाने वाले यात्रियों को तगड़ झटका दिया है | सफर के दौरान ऐसे यात्रियों की क्रॉस चेकिंग हो रही है , जिन्होंने सीनियर सिटीजन कोटे से टिकट खरीदकर रेलवे को चूना लगाने का प्रयास किया है | दरअसल भारतीय रेलवे ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों को किराए भाड़े में 50 फीसदी तक की छूट दी है | इस छूट का फायदा ऐसे यात्री भी उठा रहे है , जो 60 साल से कम उम्र के है | ये यात्री अपनी अधिक उम्र दर्शाकर यात्रा टिकट खरीद लेते है | कई बार टीटीई उन्हें नजर अंदाज भी कर देते है | लेकिन अब ऐसे यात्रियों पर रेलवे ने अपनी निगाहें गड़ा दी है | यात्रा के दौरान सीनियर सिटीजन यात्रियों के परिचय पत्र अथवा आधार कार्ड से उनकी उम्र की गणना कर चेकिंग की जा रही है | दिलचस्प बात यह है कि चेकिंग के दौरान सैकड़ों ऐसे यात्री पकड़े गए है जिनकी उम्र 55 से लेकर 59 वर्ष तक की है | बगैर 60 वर्ष की उम्र पार किये रोजाना सैकड़ों यात्री सीनियर सिटीजन कोटे की टिकट लेकर सफर कर रहे है | 

 
यह खुलासा शनिवार को आजाद हिन्द एक्सप्रेस में उस दौरान हुआ, जब मुख्य टिकट निरीक्षक ने टीटीई से चार्ट लेकर यात्रियों के टिकर को स्लीपर कोच में चेक करना शुरू किया | इस दौरान एक महिला और एक पुरुष यात्री को दबोच लिया गया | गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा -पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस में सीनियर सिटीजन कोटे से पुरुष की उम्र 60 वर्ष और महिला यात्री की उम्र 58 साल होने पर क्रमशः 40 और 50 प्रतिशत की छूट रिजर्वशन किराया में मिलती है | रेलवे के अनुसार एस-7 कोच में 38 नंबर पर हावड़ा से रायपुर यात्रा कर रही निरुबेन 54 वर्ष और एस -10 कोच में 44 नंबर बर्थ पर हावड़ा से पुणे के लिए वी. राजा 59 वर्ष सफर करते हुए पकड़े गए | महिला से 880 रुपए और पुरुष से 1430 रुपए जुमाना वसूला गया | मुख्य वाणिज्य निरीक्षक टी. नाग बताया कि चलती ट्रेन में टीटीई से चार्ट लेकर क्रॉस चेकिंग में दोनों यात्री पकड़े गए |