खनिज विभाग की कार्रवाई, 50 टन अवैध कोयला जब्त |

0
5



उपेंद्र डनसेना रायगढ़.  [Edited By: शशिकांत साहू] 

रायगढ़ में पिछले लंबे समय से घरघोड़ा क्षेत्र में कोयला की तस्करी जारी है । पूर्व में कई वाहनों को भी पकड़ा गया, लेकिन इसके बाद भी कोयला की तस्करी यहां रूक नहीं रही है |  अब बरौद कालरी के पीछे तस्कर अवैध कोयला खदान ही चला रहे थे, जिसकी सूचना मिलने पर आज खनिज विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला तस्करी को पकड़ा है और यहां लगभग 50 टन कोयला जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है । 


      मिली जानकारी के मुताबिक एसइसीएल की बरौद कालरी के पीछे अवैध रूप से खदान बना कर कोयला तस्करी करने की जानकारी खनिज अमला को मिली । इसके बाद खनिज विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी और यहां अवैध कोयला को जब्त कर लिया गया । बताया जा रहा है कि मौके से करीब पचास टन अवैध कोयला जब्त किया गया और जब्त कोयले की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है । बताया जा रहा है कि यहां पिछले लंबे समय से अवैध कोयले का खेल जारी था । सुबह से लेकर रात तक अवैध कोयला की तस्करी की जा रही थी ।  ऐसे में आज खनिज विभाग ने यहां दबिश देकर कार्रवाई की है ।