छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में स्टेट बैंक का असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार, मृत व्यक्तियों के नाम से लोन जारी करने का गोरखधंधा , स्वर्ग सिधार चुके कई ग्राहकों के नाम पर फर्जी लोन जारी होने की शिकायत पर जांच शुरू 

0
6

बलरामपुर / छत्तीसगढ़ पुलिस ने स्टेट बैंक बलरामपुर के उप प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उप प्रबंधक ने मृत व्यक्ति के नाम पर फर्जी तरीके से लोन सेंशन कराया था। पुलिस ने बताया की आरोपी उप प्रबंधक राजपुर के स्टेट बैंक में उस समय फील्ड ऑफिसर के पद पर पदस्थ था और उसने मुख्य आरोपी शैलेष गुप्ता के साथ मिलकर उसके मृत पिता के नाम पर 4 अलग अलग लोन सेंशन कर दिए थे जो तकरीबन 10 लाख रुपए से अधिक के थे | बताया जाता है कि आरोपी कृष्णा गुप्ता ने अपने मृत पिता का आधार कार्ड और परिचय पत्र के साथ ही सारे फर्जी आईडी तैयार किए थे | इस कार्य में बैंक के फील्ड ऑफिसर अमर गुलशन कुजूर ने उसकी मदद की थी | तमाम औपचारिकता पूर्ण कर असिस्टेंट मैनेजर ने अपने इस ग्राहक को लोन स्वीकृत कर दिया था। मुख्य आरोपी शैलेष गुप्ता को पुलिस ने 14 अक्टूबर 2019 को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था | जहां से उसे जुडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया था |  सह आरोपी बैंक के उपप्रबंधक अमर गुलशन कुजूर के खिलाफ साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार किया | 

बताया जाता है कि आरोपियों के पास स्वर्ग सिधार चुके कई ग्राहकों का बैंकिंग डाटा उपलब्ध है | बस लोन के लिए ग्राहक को अपनी सहमति देनी होती है | मृतक व्यक्ति के नाम से लोन निकालकर उसका बकायदा 50-50 बटवारा सुनिश्चित होता है | बताया जाता है कि चंद वर्षों में स्वर्ग सिधार चुके ग्राहक को असिस्टेंट मैनेजर और उसके साथी दोबारा कागजो में मारते है | इसके उपरांत कागजी खानापूर्ति कर वह लोन NPA हो जाता है |