पटना वेब डेस्क /
बिहार के राजगीर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रशिक्षण केंद्र में एक डीआईजी ने अपने ही जवान पर गर्म पानी फेंक दिया। इस घटना में वह जवान बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्र बताते हैं कि डीआईजी के निर्देश पर पीड़ित जवान का मोबाइल फोन भी छीन लिया गया है और उसकी किसी से बात नहीं कराई जा रही है। जवान पर दबाव डालकर यह बोलने का प्रयास हो रहा है कि गलती से थर्मस में भरा गर्म पानी उसके ऊपर गिर पड़ा था। मामले के उजागर होने के बाद शुरू हुई लीपापोती कहां पहुंचती है , यह कुछ समय बाद स्पष्ट हो जायेगा | फ़िलहाल तो दिल्ली में सीआरपीएफ मुख्यालय के अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है। उनका कहना है कि घटना की जांच हो रही है। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद ही कार्रवाई के स्तर पर पहुंचा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक जेकेडी सेक्टर के आईजी राज कुमार को मामले की जांच सौंपी गई है। उन्हें 10 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। गर्म पानी फेंकने वाले अधिकारी का नाम डीके त्रिपाठी बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि 64 बटालियन के जवान अमोल खराट अटैच ड्यूटी के तहत राजगीर स्थित केंद्रीय
रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रशिक्षण केंद्र पर कार्यरत हैं। वहां परीक्षाएं
संचालित हो रही थीं। इसके लिए जो बोर्ड बनाया गया था, उसमें बाहर से भी कई अधिकारी आए हुए थे। अमोल की ड्यूटी जीओ मैस में
लगाई गई थी। बोर्ड में हिस्सा लेने एक डीआईजी जब मैस में पहुंचे, तो उन्हें किसी बात पर गुस्सा आ गया।
सूत्र बताते हैं कि
डीआईजी ने पीड़ित जवान को गर्म पानी लाने के लिए कहा था। निर्देशानुसार इस जवान ने उन्हें एक थर्मस में गर्म पानी दे दिया । जाहिर है कि थर्मस में तो पानी गर्म ही होगा। बताया जाता है कि अचानक किसी बात को लेकर डीआईजी साहब को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने जवान के ऊपर वह पानी फेंक दिया। इससे जवान का चेहरा, गर्दन और छाती जैसे अंग झुलस गए। हालांकि जवान ने जर्सी पहनकर रखी थी, लेकिन गर्म पानी ने फिर भी शरीर के ऊपरी हिस्से में घाव कर दिया।
इतना ही नहीं, उन्होंने सामने से उसकी जर्सी में भी गर्म पानी डाल दिया। सीआरपीएफ
मुख्यालय के अधिकारी कहते हैं कि यह घटना सही है। हालांकि उन्होंने घटना को थोड़ा
मोड़ दे दिया। एक अफसर ने कहा कि डीआईजी ने जब थर्मस खोलकर वह पानी पीया, तो उनका मुंह जल गया।
इसी बात पर वे
गुस्सा हो गए। उन्होंने अमोल खराट को बुलाया और वह पानी जांचने के लिए कहा। डीआईजी
बोले, यह पानी पियो। वह जवान जब पानी पीने लगा, तो वह उसके ऊपर गिर गया। इसी चक्कर में अमोल खराट झुलस गया है। मामले
की जांच की जा रही है।