मध्यप्रदेश के मंदसौर में लहसुन चोरी के आरोप में युवक की निर्वस्त्र कर पिटाई , वीडियों वायरल , जांच में जुटी पुलिस 

0
8

मंदसौर वेब डेस्क / 

 मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से सनसनीखेज तरीके से एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है |  मिली जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले की सब्जी मंडी से लहसुन चोरी करने के संदेह में एक युवक की निर्वस्त्र कर पिटाई कर दी गई । घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज में भी पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। इस मामले में आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किये गए है | इस घटना के संबंध में एक वीडियों सोशल मिडिया में वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है | वाईडी नगर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक एस एल बौरासी ने कहा कि सोमवार को मंडी में लहसुन बेचने आये किसानों ने कथित रूप से लहसुन की बोरी चुराने के आरोप में एक व्यक्ति की पिटाई कर दी | उन्होंने बताया, हमने वायरल वीडियो के आधार पर जाँच शुरू कर दी है | वीडियो के जरिये घटना में शामिल लोगों की पहचान कर दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी | ‘बौरासी ने बताया कि अभी तक पुलिस को लहसुन चोरी या किसी व्यक्ति की पिटाई किये जाने के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है | 

दरअसल इन दिनों प्याज और लहसुन की कीमतें आसमान छू रही हैं | बताया जा रहा है कि इसी के चलते मंदसौर जिले की सब्जी मंडी में चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यहां पर लहसुन चोरी करने के संदेह में किसानों ने एक युवक को पकड़ लिया और उस युवक को निर्वस्त्र कर पीटा | उन्होंने बताया कि  इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया | वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया | लोगों के मुताबिक  यदि व्यक्ति ने चोरी की थी तो उसे पुलिस के हवाले किया जाना चाहिए था। लेकिन लोगों ने कानून अपने हाथ में ले लिया था | मंडी सचिव जे के चौधरी ने कहा, यह घटना सोमवार को हुई जब कुछ किसान मंडी में अपनी उपज बेचने के लिये आये थे |