नक्सलियों ने बैनर लगाकर पंचायत चुनाव बहिष्कार का किया एलान , दहशत में ग्रामीण 

0
12

राकेश शुक्ला / 

कांकेर / छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा के पंचायत भवन में नक्सलियों ने बैनर लगाकर पंचायत चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है | गांव के बीच पंचायत भवन में नक्सलियों ने देर रात बैनर लगाए हैं, जिसमें नक्सलियों ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के बहिष्कार की बात लिखी है | सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो गांव के बीच नक्सली बैनर देख दहशत में आ गए | लंबे समय के बाद नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा गांव के बीच अपनी उपस्तिथि दिखाने की कोशिश की है | चुनाव बहिष्कार के बैनर रावघाट एरिया कमेटी ने जारी किए हैं |