कांग्रेस के एजाज ढेबर रायपुर महापौर की रेस में सबसे आगे , प्रमोद दुबे, श्रीकुमार मेनन भी कड़ी रेस में ,वोटिंग के ठीक पहले पार्टी करेगी नाम का एलान: सूत्र 

0
16

रायपुर / नगर निगम रायपुर में आज महापौर का निर्वाचन किया जाना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से कांग्रेस के एजाज ढेबर नए महापौर हो सकते हैं। बता दें कि कांग्रेस के 34 पार्षद चुनाव जीते हैं। जबकि 07 निर्दलीयों का कांग्रेस को समर्थन प्राप्त है। 6 निर्दलीयों ने पहले ही कांग्रेस को अपना समर्थन दिया था। और 7वें निर्दलीय अमर बंसल भी आज कांग्रेस के पक्ष में आ गए। जिसके साथ ही कांग्रेस के साथ 41 पार्षद हो गए हैं। कांग्रेस का महापौर बनना लगभग तय माना जा रहा है। जिसके लिए कांग्रेस के एजाज ढेबर का नाम सबसे मजबूत माना जा रहा है। बता दें कि एजाज ढेबर प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से पार्षद का चुनाव जीते हैं। प्रमोद दुबे, ज्ञानेश और श्रीकुमार मेनन रेस में अभी भी बने हुए हैं। लेकिन मेयर पद के लिए एजाज ढेबर का पलड़ा सबसे ज्यादा भारी है। वहीं ज्ञानेश शर्मा को सभापति के लिए सबसे आगे माना जा रहा है।

उधर कांग्रेस, बीजेपी और सभी निर्दलीय पार्षद व्हाइट हाउस (रायपुर नगर निमग) पहुंच गए हैं | पीसीसी चीफ मोहन मरकान ने कहा कि सभी निर्दलीय और बीजेपी के कुछ पार्षद कांग्रेस के समर्थन में है | अब यह तय है कि कांग्रेस का ही महापौर बनेगा | प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकान ने कहा कि जितने भी निर्दलीय पार्षद है, सभी ने कांग्रेस के समर्थन में हैं | साथ ही बीजेपी से भी कुछ पार्षद हमारे समर्थन में आएंगे | कांग्रेस का महापौर बनने जा रहा है, ये तय है | शपथ ग्रहण के बाद महापौर एवं अन्य पदाधिकारियों का नाम घोषित किया जाएगा | नगर निगम में सभी पार्षदों के पहुंचने के बाद कलेक्टर एस भारती दासन ने सबसे पहले पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई | एक-एक कर सभी पार्षद ने शपथ ली | 

बता दें कि रायपुर नगर निगम की कुल 70 सीटों में से कांग्रेस के पास 34, बीजेपी 29 अन्य 7 सीट है. बहुमत के लिए कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों की जरुरत है |