द बर्निंग ट्रेन , देश के आयकर दाता जरूर देखे , आपकी खून कमाई की टेक्स की रकम का क्या हाल कर रहे है , प्रदर्शनकारी , देखे वीडियों  

0
10

वायरल डेस्क / कोलकाता की कोच फैक्ट्री में जब यह ट्रेन आई तो उसकी दुर्दशा देखकर रेल कर्मियों की आँखों में भी आंसू छलक पड़े | दरअसल CAA के विरोध में पश्चिम बंगाल में फैली हिंसा ने इस ट्रेन का बुरा हाल कर दिया | प्रदर्शनकारियों ने यह एक मात्र ट्रेन ही नहीं जलाई बल्कि दर्जनों ट्रेनों में तोड़फोड़ के बाद उसे आग के हवाले किया गया | हैरत अंगेज बात यह है कि बड़े पैमाने पर सार्वजिनक संपत्ति के नुकसान के बावजूद उसकी भरपाई के लिए टीएमसी प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कानों में जूं तक नहीं रेंगी | देखे वीडियों     

https://youtu.be/pCCm_I4zsOM