वायरल डेस्क / जब शराब का नशा सिर चढ़कर बोलता है , इंसानो तो क्या शराबी किंग कोबरा से भी नहीं डरता | राजस्थान के भीलवाड़ा में ऐसा ही नजारा देखने को मिला | नशे में धुत्त इस शख्स ने किंग कोबरा को परेशान करने की ठान ली | वो कई बार कभी पूंछ पकड़कर तो कभी हाथ हिलाकर किंग कोबरा को छेड़ता रहा | मौके पर मौजूद लोगों ने उसे कई बार समझाया , लेकिन नशे की पिनक में उसने किसी की एक ना सुनी | हालांकि यह शख्स भाग्यशाली रहा | कोशिशों के बावजूद कोबरा उसे नहीं डस पाया | सोशल मीडिया में यह वीडियों खूब वायरल हो रहा है | दावा किया जा रहा है कि यह भीलवाड़ा का है |