आलराउंडर इरफ़ान पठान ने क्रिकेट को कहा अलविदा , सन्यास से पहले दिग्गज क्रिकेटरों से मिली सीख और तजुर्बे के लिए कहा धन्यवाद 

0
8
Indian cricketer Irfan Pathan (C) celebrates with teammates after he dismissed unseen Pakistan batsman Imran Nazir during the ICC Twenty20 Cricket World Cup's Super Eight match between India and Pakistan at The R. Premadasa International Cricket Stadium in Colombo on September 30, 2012. AFP PHOTO / Ishara S.KODIKARA

स्पोर्ट्स डेस्क / भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इरफान पठान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इरफान पठान नीली जर्सी में भारत के लिए खेलते हुए आखिरी बार 2 अक्टूबर 2012 में दिखे थे। वो पिछले सात साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। अब जाकर उन्होँंने 35 साल की उम्र में  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया। इस फैसले के बाद उनके 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का समापन हो गया। 

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर आधिकारिक तौर पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बड़ोदा की एक सी जगह से मैं इस मुकाम पर पहुचा इसके लिए मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर जैसे क्रिकेटर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर की ये मेरा नसीब था। उन्होंने अपने क्रिकेट फैंस का धन्यवाद अदा किया और कहा कि जो कुछ भी मिला अपने फैंस की वजह से ही मिला। ये वो फैंस ही थी जिन्होंने कभी भी किसी भी परिस्थिति में मेरा साथ नहीं छोड़ा। उनका दिल से शुक्रिया।