मध्यप्रदेश के सागर में   हुआ हादसे का शिकार, दुर्घटना में 2 की मौत, ख़राब मौसम के बावजूद विमान ने भरी थी उड़ान, 

0
7

सागर वेब डेस्क – मध्य प्रदेश में नए साल के तीसरे दिन रात को एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया | बताया जा रहा है कि बीती रात्रि हादसे का शिकार हुआ ये विमान एक निजी विमानन अकादमी का था | सागर स्थित एयर स्ट्रिप पर उतरते समय यह हादसा हो गया|हादसे में विमान में सवार दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई|बताया जाता है कि उक्त विमान ‘चाइम्स एकेडमी’ का था|जनकारी के मुताबिक विमान ने धाना हवाईपट्टी पर उतरने का प्रयास लेकिन पहिये फिसलने से वह एक नजदीक के खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया |इस हादसे में प्रशिक्षक अशोक मकवाना और प्रशिक्षु पीयूष सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी | हादसा करीब रात दस बजे के आसपास का बताया जा रहा है |विमान हादसे की वजह जांच के बाद ही पता लग पायेगा |हालंकि एक अधिकारी ने अंदेशा जाहिर किया है कि खराब मौसम की वजह से ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ होगा | चाइम्स एकेडमी के स्थानीय प्रशासक राहुल शर्मा ने विमान दुर्घटना की पुष्टि की है | एकेडमी के सूत्रों के अनुसार यह विमान सेसना 172 था | जिसमें शीशे का कॉकपिट था और यह रात में भी उड़ान भरने की सुविधाओं से लैस था |