CAA  के विरोध के लिए टीवी डिबेटर को भी नकद रकम दे रही है कांग्रेस , दिल्ली में मौलाना अंसार रजा के घर कांग्रेसी नेता आसिफ खान का हंगामा , देखे वीडियों 

0
9

वायरल डेस्क / तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियों में दावा किया जा रहा है कि CAA के विरोध के लिए कांग्रेस टीवी डिबेटर को बतौर नजराना मोटी रकम पेश कर रही है | कांग्रेसी नेता आसिफ खान ने टीवी डिबेट के दौरान मौलाना अंसार रजा को इस बात के लिए फटकार लगाई कि उन्होंने पैसा लेने के बावजूद CAA का आशानुरूप विरोध नहीं किया | मौलाना अंसार के घर काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद भी हुआ | इस विवाद को कुछ लोगों ने मोबाइल पर कैद कर लिया | अब यह वीडियों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है |   

https://youtu.be/WmzFCevQiAY