अब 2000 का नोट नहीं होगा बंद , सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबरों को अफवाह बताया वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने |  

0
4

नई दिल्ली वेब डेस्क । देश में चलन में आया दो हजार का नोट , बंद नहीं होने वाला है | इस वादे को फिर दोहराया है वित्त राज्य मंत्री ने | देश के कई राज्यों में अफवाह फैली हुई है कि केंद्र सरकार नोटबंदी की तर्ज पर दो हजार के नोटों पर भी पाबंदी लगाने वाली है | 

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में ये बात बहुत चर्चा में रही | कई तरह के दावों के बीच लोगों में भ्रम फैलाया गया कि 2000 रुपये का नोट जल्द ही बंद होने वाला है। सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर वित्त राज्य मंत्री ने विराम लगा दिया है।केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है।ठाकुर ने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अब तक सरकार ने 2,000 रुपये के नोट को लेकर किसी तरह का प्रस्ताव पेश नहीं किया है। सरकार की कोई मंशा इस नोट को बंद करने की नहीं है। इस बारे में चल रही सभी बातें कोरी अफवाह हैं। वित्त राज्य मंत्री के इस बयान के बाद उम्मीद की जा रही है कि बैंकों में दो हजार के नोट वापसी के लिए आने वाले ग्राहकों में कमी आएगी |