रायपुर में शीतलहर और कड़ाके की ठंड , दो दिनों तक स्कूल कॉलेज बंद रखने के निर्देश , बच्चों में खुशी की लहर , लेकिन परीक्षाएं यथावत  

0
6

रायपुर / रायपुर समेत पूरे संभाग जबरदस्त ठंड और बारिश की चपेट में है | शीतलहर ने कई लोगों को मुश्किल में दाल दिया है | खासतौर पर स्कूली बच्चे और बुजुर्ग इसका निशाना बन रहे है | मौसम विभाग की बारिश को लेकर चेतावनी और यलों अलर्ट जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने रायपुर जिले के समस्त सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों व कॉलेज के लिए दो दिनों की छुट्टी के निर्देश दिए है |  

रायपुर जिले में कड़ाके की ठंड एवं बारिश होने के कारण छात्र -छात्राओं को ठंड से बचाव हेतु कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन के निर्देश पर जिले के समस्त विद्यालय जिसमें शासकीय, अशासकीय,अनुदान प्राप्त एवं मदरसा विद्यालयों को बंद करते हुए 3 एवं 4 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है । यह भी उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा इन दिनों में संचालित कक्षा नौवीं एवं दसवीं की परीक्षाएं यथावत संपन्न होंगी। उधर दो दिनों तक स्कूली छुट्टी के ऐलान से नन्हे-मुन्हे बच्चों के चेहरे में मुस्कान आ गई है | छुट्टी का नाम सुनते ही उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा | कई बच्चों ने कहा कि वो घर में पढ़ाई करेंगे , तो कुछ ने कहा कि दो दिनों तक मस्ती की पाठशाला घर में ही लगेगी |