Saturday, October 5, 2024
HomeChhatttisgarhमहिला एवं बाल विकास विभाग में बड़ा फेरबदल , 10 जिले के...

महिला एवं बाल विकास विभाग में बड़ा फेरबदल , 10 जिले के कार्यक्रम अधिकारी बदले |

रायपुर / छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है। गुरुवार को महिला बाल विकास विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं। महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला महिला बाल विकास अधिकारी के करीब 17 अफसरों के तबादले हुए हैं।राज्य शासन नो जो लिस्ट जारी की है उसके मुताबिक अब किरण सिंह दुर्ग जिले की नई जिला कार्यक्रम अधिकारी होंगी। इसके पहले वे बिलासपुर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ थीं। वहीं वर्तमान में दुर्ग में पदस्थ अशोक कुमार पांडेय केा रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है। दुर्ग के अलावा रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, कबीधाम, मुंगेली, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर और बालोद जिले में अधिकारियों का तबादला किया गया है। कुल दस जिलों की पहली सूची आज जारी की गई है। 

बालोद जिले में पदस्थ जिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी राजकुमार जाम्बुलकर को बेमेतरा की जिम्मेदारी दी गई। अब वे बेमेतरा जिले में विभाग की कमान संभालेंगे। इसी तरह महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा के गृह जिले बालोद में हेमराम राणा नए कार्यक्रम अधिकारी होंगे। इसके पहले राणा कांकेर जिले में पदस्थ थे।  महानदी भवन से जारी ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक अधिकारियों को तय समय में नवीन पदस्थापना वाली जगह में प्रभार ग्रहण करना होगा। 

RITURAJ VAISHNAV
RITURAJ VAISHNAVhttp://www.newstodaycg.com
Rituraj Vaishnav rituraj.vaishnav@newstodaycg.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img