रायपुर / नव वर्ष की रात मदहोश होकर वाहन चलाने वाले बाइक सवारों और कार चालकों पर भारी गुजरी | मुख्य मार्गों पर उनकी गाड़ियों के ना केवल पहियें थम गए बल्कि उन्हें घर तक पैदल मार्च करना पड़ा | दरअसल उनका सामना पुलिस के उन जवानों से हो गया , जो आम जनता की हिफाजत के लिए सड़कों पर तैनात थे | एक तरफ ठंड में ठिठुरते हुए पुलिस कर्मी बखूबी अपनी ड्यूटी बजा रहे थे | तो दूसरी ओर नए साल की मस्ती में मदहोश वाहन चालकों की गाड़ियां मनमर्जी से सड़कों पर रफ़्तार भर रही थी | इस दौरान गाड़ियों पर ब्रेक लगाया , पुलिस के जवानों ने | रात में लगभग दो बजे तक विभिन्न मार्गों पर मदहोश वाहन चालकों की धर पकड़ चलते रही | दिलचस्प बात यह रही कि पुलिस कर्मियों ने उनकी गाड़ियां ही जब्त कर ली और उन्हें पैदल चलने पर मजबूर कर दिया | इस कार्रवाई से कई वाहन चालकों का नशा मौके पर ही काफूर हो गया | तो कई पैदल ही रेंग लिए | प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की काफी सरहाना की है | उनका मानना है कि इससे ड्रिंकिंग ड्राइव जैसी घटनाओं पर लगाम कसी है | दरअसल नए साल के मौके पर नशे में धुत्त होकर वाहन चलाना कई लोगों के लिए स्टेट्स सिम्बॉल बन गया है | लेकिन इससे कई राहगीरों की जान पर बन आती है | रायपुर में ड्रिंकिंग ड्राइव के हादसे से आम होते जा रहे ही ऐसे में मदहोश वाहन चालकों को जमीन पर लाना वाकई बड़ा कदम है |
शराब पीकर ड्राइविंग करने वालो की गाड़ियां जब्त करने के साथ ही पुलिस ने तीन सवारी, बिना नंबर और गलत तरिके से लिखे नंबर वाली गाड़ियों पर भी सख्ती की गई | ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया गया | रात 12 बजे तक पुलिस ने 77 से ज्यादा गाड़ियों पर जुर्माना किया | इसमें 18 गाड़ियों को जब्त किया गया, जिसके चालक नशे में पाए गए | मदहोश- मद्यपान रात्रि के मद्देनजर रायपुर शहर के आउटर में भी पुलिस की पेट्रोलिंग चलती रही | पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि शहर की सुरक्षा को 7 सेक्टर पर बांटा गया है | प्रत्येक सेक्टर का प्रभारी राजपत्रित अधिकारी को बनाया गया है | उन्हें अलग से टीम दी गई है | इस दौरान संदिग्ध घूमने वाले एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है |
