रायपुर / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अपने साथियों से मेल मुलाकात का अंदाज चर्चा का विषय बन जाता है | ऐसे ही हुआ कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में | पार्टी की उपलब्धियों पर चर्चा करने के उपरांत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी मस्ती में डूब गए | उन्होंने अपने साथियों को मिठाई खिलाई | इस दौरान उनके देशी स्वर सुनकर सबके चेहरे पर ख़ुशी छा गई | छत्तीसगढ़ी भाषा में संवाद इस प्रकार था –
प्रमोद दुबे : दु हजार वोट ले जीते हौं महू ल मिठाई खवा दे |
भूपेश बघेल : तोला काबर खवाहुँ बे , तैं खुद खा साले । तें हमर करा टिकिट माँगेल आये रेहेस का , तोर नाम इंहा ले फाइनल होगिस तब देखेन हमन ।
