आबकारी मंत्री कवासी लखमा को सीबीआई अफसर बताकर धमकी देने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे , शिमला से हुई गिरफ्तारी  

0
15

रायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा को फर्जी सीबीआई का अफसर बन धमकी देने वाले आरोपी को छत्तीसगढ़ पुलिस ने शिमला से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अंकुश शर्मा है | पुलिस के मुताबिक आरोपी ने लखमा का नंबर वेब साइट से ढूंढकर निकाला था | उसने मंत्री को फोन कर खुद को सीबीआई का अफसर बताया | यह कहकर धमकाया कि वह उनका राज जानता है | अगर उन्होंने उसे दो लाख रुपये नहीं दिए तो वह इसका खुलासा कर देगा | आरोपी द्वारा फोन में धमकी मिलने के बाद  मंत्री लखमा ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी | जिस नंबर से कॉल आया था उससे पुलिस को अवगत कराया गया था | पुलिस उस नंबर के आधार पर पता लगाने में कामयाब रही कि आरोपी शिमला में छिपा बैठा है | इसके बाद पुलिस की एक टीम यहां से शिमला गई और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है | 

आरोपी के द्वारा मंत्री कवासी लखमा और उनके पीएसओ को लगातार फोन पर धमकी मिल रही थी। धमकी देने वाला आरोपी युवक खुद का नाम कभी अंकुश शर्मा तो कभी अजीत सिंह बता रहा था | हालांकि आरोपी का वास्तविक नाम अंकुश शर्मा है और उसने आनलाइन वेबसाइट से मंत्री का नंबर निकाला था। बताया जा रहा है कि अंकुश शर्मा पहले भी ठगी मामले में मोस्ट वांटेड रहा है।