रायपुर / स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, माना में पार्किंग विवाद के मददेनजर एयरपोर्ट प्रबंधन ने एक और नया निर्णय लिया है | अब एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के सामने 3 मिनट से ज्यादा देर तक गाड़ी कड़ी रखने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा | एयरपोर्ट में पिक एंड ड्रॉप के लिए सिर्फ 3 मिनट का फ्री समय निर्धारित किया गया है | 3 मिनट के भीतर निजी और वाणिज्यिक वाहनों के लिए पिक एंड ड्रॉप फ्री है, वहीँ यात्रियों के साथ आने वाले वाणिज्यिक वाहनों को पिकअप ड्रॉप के लिए प्रवेश शुल्क 30 रुपए निर्धारित किया गया है | एयरपोर्ट अथॉरिटी के इस फैसले से कई यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की है | उनकी दलील है कि एयरपोर्ट प्रबंधन यात्रियों के हित में फैसला ले रहा है या फिर ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए | यात्रियों की मांग है कि टर्मिनल के सामने वाहनों की लंबी कतार को दृष्टिगत रखते हुए तीन के बजाएं कम से कम पांच मिनट की छूट दी जानी चाहिए | कई यात्री तो इस फैसले को अदालत में चुनौती देने की तैयारी में है |

उधर माना जा रहा है कि आये दिन पार्किंग विवाद की वजह से प्रबंधन को यह निर्णय लेना पड़ा | पार्किंग को लेकर टर्मिनल बिल्डिंग के सामने कभी पुलिस कर्मियों तो कभी पार्किंग कर्मचारियों के साथ यात्रियों की नोक-झोक आम हो गई है | बताया जाता है कि इस गतिरोध को टालने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन को सामने आना पड़ा | यात्रियों के साथ लड़ाई-झगड़े और ठेकेदारों की दादागिरी को लेकर इसके पहले माना विमानतल सलाहकार समिति की बैठक में भी यह मुद्दा गूंजा था | समिति के नाराजगी जाहिर करने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने पार्किंग ठेकेदार से स्पष्टीकरण भी माँगा था | हालांकि ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई |