वेब डेस्क दिल्ली /
त्रिपुरा गवर्नर रमेश बैस के समधी एनसी कटियार की हालत नाजुक बताई जा रही है | उन्हें दिल्ली के साकेत स्थित मेट्स अस्पताल में दो दिन पहले भर्ती कराया गया था | बताया जाता है कि रायपुर से दिल्ली पहुंचे एनसी कटियार की हालत सामान्य थी | सांस में होने वाली तकलीफों के चलते स्थानीय डॉक्टर ने उन्हें पेसमेकर लगाने की सलाह दी थी | फैमली डॉक्टर की सलाह के बाद एनसी कटियार मेट्स अस्पताल में भर्ती हुए थे | बताया जाता है कि पेसमेकर स्थापित करने से पहले उनकी हालत सामान्य थी | लेकिन पेसमेकर लगने के बाद स्थानीय डाक्टरों ने उनकी देखभाल में लापरवाही बरती | नतीजतन अस्पताल में भर्ती एनसी कटियार का स्वास्थ्य दिनों-दिन गिरने लगा | फ़िलहाल उन्हें मेट्स अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है | एनसी कटियार के परिजनों ने कहा है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनके स्वास्थ्य में काफी गिरावट आई है | परिजनों ने मेट्स प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए क़ानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है | गौरतलब है कि एनसी कटियार सामान्य हालत में रायपुर से दिल्ली नियमित फ्लाइट से रवाना हुए थे | मेट्स अस्पताल के दांवो पर विश्वास कर उन्होंने वहां इलाज कराना मुनासिब समझा था | लेकिन यहां इलाज कराना अब उन्हें महंगा पड़ गया है | मुंह मांगी फीस और इलाज पर व्यय करने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने सामान्य मरीज की जान जोखिम में डाल दी है | उधर मेट्स अस्पताल प्रबंधन इलाज में गुणवत्ता को लेकर चुप्पी साधे हुए है |

गौरतलब है कि एनसी कटियार के पुत्र सीनियर आईपीएस अधिकारी अतुल कटियार दिल्ली में और आईएफएस आलोक कटियार रायपुर में पीसीसीएफ के पद पर कार्यरत है |
