वायरल डेस्क /
इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियों खूब वायरल हो रहा है | बताया जाता है कि यह वीडियों क्रिसमस से एक दिन पूर्व का है | सांता क्लॉज क्रिसमस की मस्ती से सराबोर थे | बच्चों को चॉकलेट देने के लिए जब वो एक बस्ती में पहुंचे तो उन्हें कुत्तों ने घेर लिया | अपने बचाव में सांता ने डंडा निकाला और कुत्तों को खदेड़ने की कोशिश की | लेकिन कुत्ते भी उसे झपटने में अमादा दिखाई दिए | मौका मिलते ही सांता क्लास उस गाड़ी पर चढ़ गया , जिस पर वो बैठ कर आया था | लोगों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया | देखे , वायरल वीडियों
