Saturday, October 5, 2024
HomeJOBSभारतीय रिजर्व बैंक में निकली 926 पदों की भर्ती , आवेदन शुरू 

भारतीय रिजर्व बैंक में निकली 926 पदों की भर्ती , आवेदन शुरू 

नई दिल्ली / रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने असिस्टेंट के 926 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं | इन पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं | योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकेंगे | इन पदों पर कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री वाले आवेदन कर सकते हैं | ये भर्ती देश भर के विभिन्न शहरों के लिए है | उम्मीदवारों के चयन के लिए प्री और मेन परीक्षा आयोजित की जाएगी | साथ ही उम्मीदवारों को लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) भी देना होगा | प्री परीक्षा की संभावित तारीख 14 और 15 फरवरी है | वहीं, मेन परीक्षा की मार्च 2020 में आयोजित की जा सकती है | ये दोनों ही परीक्षाएं ऑनलाइन होनी है |  वैकेंसी के संबंध में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है | 

RBI Assistant भर्ती से जुड़ी जानकारी

पद का नाम
असिस्टेंट 

कुल पदों की संख्या
926 पद

योग्यता
उम्मीदवार के पास कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए.

उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र 20 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 02/12/1991 से पहले और 01/12/1999 के बाद न हुआ हो. अधिकतम उम्र सीमा में OBC के उम्मीदवारों को 3 साल, SC / ST उम्मीदवारों को 5 साल और PWD उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी. 

सैलरी
बेसिक पे स्केल- 14,650/- रुपये है, इसमें अन्य भत्ते जोड़े जाएंगे. अभी असिस्टेंट के पद की सैलरी करीब 36,091 रुपये है.

आवेदन फीस
जनरल, OBC/EWS- 450 रुपये
SC/ST/PWD/EXS- 50 रुपये

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं

RBI Assistant-Apply Online

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img