पहले प्यार फिर तकरार , कंगना ने इशारों -इशारों में फिर बोला ऋतिक रोशन पर हमला , अश्विनी चाहती है कि कंगना जल्द करें शादी   

0
12

एंटरटेनमेंट डेस्क /

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को ऋतिक रोशन के साथ बिताए पल भूले नहीं भूल रहे है | तभी तो एक बार फिर उन्हें ऋतिक रोशन याद आ गए | दरअसल मुंबई में सोमवार को फिल्म ‘पंगा’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया | इस मौके पर पत्रकारों ने जब उनकी लाइफ का यादगार ‘पंगा’ पूछा तो कंगना रनौत के निशाने पर ऋतिक रोशन आ गए | कंगना ने कहा ,’यादगार पंगा तो उस शख्स से लिया था जिसे इंडस्ट्री का सबसे चार्मिग पर्सन कहा जाता है | वो मुंह पर मीठा बोलते है और पीठ पर खंजर घोंपते है |’ हालांकि कंगना ने ऋतिक का नाम तक नहीं लिया , लेकिन जुबान से निकला निशाना उन पर ही था | गौरतलब है कि ऋतिक को इंडस्ट्री में मोस्ट चर्मिंग पर्सन कहा जाता है | 

Hrithik Roshan and Kangana Ranaut

देश में नागरिकता कानून सीएए को लेकर मचे बवाल और विवाद पर उनसे सवाल किया गया तो कंगना बोलीं,”कुछ भी हो पर वॉयलेंस नहीं होना चाहिए” | उन्होंने कहा कि इस देश में मात्र तीन से चार पर्सेट ही टैक्स पेयर है | उन्होंने बवाल खड़ा करने वालों को समझाते हुए कहा कि “एक बस जो आप जला रहे है उसकी कीमत 70 से 80 लाख रुपए होती है , यह सही नहीं है”| 
अपनी फिल्म “पंगा” से उन्हें काफी उम्मीदे है | इसके ट्रेलर को दमदार बताते हुए उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी एक ऐसे कबड्डी प्लेयर के कमबैक पर है , जो मां बनने के बाद वापसी करती है | 

Hrithik Roshan and Kangana Ranaut

फिल्म डायरेक्टर अश्विनी और कंगना के बीच भी करीब का नाता है | अश्विनी चाहती है कि कंगना जल्द शादी करे | पत्रकारों ने उनसे से भी बातचीत की | इस फिल्म के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर रहे प्रथम और कबड्डी कोच रहीं नेहा ने हाल ही में शादी कर ली है | इस बारे में डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने बताया कि फिल्मों में उन्होंने ही उन दोनों की जोड़ी बनाई | सेट पर मेरी ही वजह से दोनों के इंटरेक्शन बड़े और उन्होंने एक दूसरे को पसंद करके शादी कर ली है | उन्होंने कंगना को सलाह देते हुए कहा कि अब मैं चाहती हूं कि कंगना भी जल्द शादी कर लें |